US Vice President JD Vance visits Agra: अमेरिका के उप राष्ट्रपति(US Vice President) जेडी वेंस(JD Vance)आगरा पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने उनका स्वागत किया। इसके बाद अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस()US Vice President JD Vance ने परिवार के साथ ताज का दीदार किया। जेडी वेंस(US Vice President JD Vance) के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों के साथ खुफिया विभाग ने भी बना रखी थी। वहीं स्थानीय लोगों और दुकानदारों के लिए गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी किया गय़ा था । ताकि जेडी वेंस (JD Vance) )की यात्रा में किसी तरह का दखल ना पड़े।
#usvicepresidentjdvanceagravisit #jdvanceindiavisit #jdvanceinindia #pmmodiwithjdvance #ushavanceindiavisit #usvicepresidentinindia
~CO.360~ED.110~GR.125~HT.96~